मेरे फेसबुक पर जसवंस सिंह मंडावर जुड़े हुए हैं. वैसे तो मुझे टैगिंग पसंद नहीं पर इनका पोस्ट देखकर खुशी हुई. ये अपने क्षेत्र में करियर काउंसलिंग और रोजगार मेला लगवा रहे हैं. व्यक्तिगत तौर पर मैं इन्हें नहीं जानता पर खुशी हुई कि ग्रामीण इलाकों में ये काम हो रहे हैं, जिनमें शहर भी कोई खास तीर नहीं मार रहे.
करियर काउंसलिंग बहुत अहम है. आज की शिक्षा सिर्फ बेरोजगारों की फौज दे रही है, उन्हें कोई गाइड करने वाला नहीं कि क्या किया जाए, क्या नहीं. बहरहाल राजसमंद की तहसील भीम के बच्चों को इसका फायदा मिलेगा. मेरी ओर से जसवंत सिंह चौहान मंडावर और इस इलाके की सरपंच प्यारी रावत को बधाई.
क्या क्या होगा मेले में
अब सवाल ये कि इस मेले में क्या क्या होगा. इसके लिए जसवंत सिंह जी की फेसबुक पोस्ट को जस की तस यहां चस्पा किया जा रहा है.

*कैरियर काउंसलिंग व रोजगार मेला 5 मई को*

सम्पूर्ण मगरा क्षेत्र भीम, देवगढ़, टॉडगढ़, ब्यावर, रायपुर, सोजत, मारवाड़ जंक्शन, करेड़ा, आसींद , बदनोर समेत सभी क्षेत्र के युवा साथियों को आमंत्रित करते हुए हर्ष है कि मण्डावर में विशाल कैरियर काउंसलिंग व रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

*स्थान- ग्राम पंचायत मण्डावर , तहसील भीम, जिला राजसमन्द*

दिनाँक *5 मई 2019 रविवार*
समय सुबह 8 बजे से….

*क्यों खास है यह मेला*

1. दसवीं के बाद क्या करें?
2. बारहवीं के बाद क्या करें?
3. दसवीं फैल कैसे पास हो?
4. आईटीआई क्यों करें??
5. सेना भर्ती की तैयारी कैसे करें???
6. इंजीनिरिंग, नर्सिंग , फायर सेफ्टी व अन्य कोर्स कहा से करें???
7. प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से रोजगार कैसे पाएं???
8. बीएसटीसी , पीटीईटी , शिक्षक भर्ती, पुलिस, पटवारी, ग्रामसेवक सहित आरएएस की तैयारी के खास टिप्स क्या है???
9. साक्षर, पांचवी, आंठवी पास, दसवीं पास लोगों को भी रोजगार के अवसर….
10 और भी बहुत कुछ

मेले में विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट भाग लेंगे। आप अवश्य पधारे। लीक से हटकर , अलग अंदाज में रोजगार संभावनाओं को तलाशने , विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर बनाने जैसी महत्वपूर्ण समारोह।

अपने सभी मित्रों को, अभिभावकों को, रिश्तेदारों को, शुभचिंतकों को अवश्य बतावे। सम्पूर्ण मगरा क्षेत्र के युवा साथियों व अभिभावकों के लिये आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम में अवश्य पधारे।

*निवेदक*
जसवन्त सिंह मण्डावर
प्यारी रावत (सरपंच)
9610028051

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here