सन 2004. जयपुर से 12 सदस्यों वाला एक थिएटर दल जाता है यूरोप. स्लोवाकिया के ब्रातिस्लावा में इस्तोपोलीताना थिएटर फेस्टिवल में दुनियाभर के देशों की दिग्गज टीम रंगमंच के हुनर के साथ उपस्थित होती हैं. इनमें जयपुर के अंतराल थिएटर ग्रुप के सदस्य राजस्थान युनिवर्सिटी के मार्फत पहुंचते हैं और भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. ये बारह के बारह सदस्य महाभारत की कथा को धरमवीर भारती के लिखे अंधायुग नाटक के रूप में मंचित करते हैं. हमें ऐसे क्रिएटिव रंगकर्मियों पर नाज है. इनमें डायरेक्टर रवि चतुर्वेदी के अलावा रियाज हसन, अजय जैन, अमित शर्मा, नितिन गोस्वामी, योगेन्द्र, चन्द्रदीप हाड़ा, अंजना शर्मा, आरती कोठारी, प्रीति, अशोक सैनी और घनश्याम बेनीवाल शामिल थे.आप यूरोप में हुए नाटक का वीडियो यहां देख सकते हैं
ये कहानी आपके लिए इसलिए कि आपके आसपास भी ऐसे ही लोग हैं, बस हम उन्हें वो तरजीह नहीं देते. ऐसे हुनमंदों को पहचानिए, हमें बताइए, हम देंगे इन्हें प्लेटफार्म.
अगर आपको लगता है कि आप भी किसी न किसी क्रिएटिव काम से जुड़े हैं तो
यहां क्लिक कीजिए
और अपना रजिस्ट्रेशन हमारे क्रिएटिव क्लब में कराइए.