इन दिनों यू ट्यूब पर जुमेटो का एड काफी रिकेमंड हो रहा है। आप हम पेड सब्सक्राइबर्स तो है नहीं, हम हिन्दुस्तानी, लिहाजा रिकमेंडेट एड पूरे देखने पड़ते हैं। एड की बात यहा यूं क्योंकि इस एड में कुछ खास है। अगर आप ये ऐड जयपुर में देख रहे हैं तो रितिक रौशन कहेंगे कि फलां चीज खाने का मन था इसलिए कान्हा से ऑर्डर कर दिया। यही एड अगर आप दिल्ली में देख रहे हैं तो आएगा.. छोले खाने का मन था, पिंड बलूची से ऑर्डर कर दिया। अगर भोपाल से यूट्यूब पर हैं तो सुनने को मिलेगा कि सागर गेरे से ऑर्डर कर दिया। 

ये AI का जमाना है। तकनीक पर जिसकी पकड़ है वो बादशाह है। आर्टिफिशियल इंटेलेंसी में ये एड बता रहा है कि आपकी लोकेशन के साथ आपके एरिया का जुमेटो पाटर्नशिप का ब्रांड प्रमोट होगा। संभवत रितिक या उनके किसी डुप्लीकेट के मल्टीपल वॉइस ओवर तैयार कराए गए हैं जो कस्टमाइज किए जा रहे हैं या ये भी संभव है कि सॉफ्टेवेयर की मदद से ऑटो लोकेशन वाली लाइन प्ले हो रही है। 

कुछ भी हो. पर है तकनीक कमाल की