वेकेंसी अपडेट डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान की राजधानी में वन इंडिया अपना प्रतिनिधि तलाश रही है। जाहिर सी बात है कि सूबे में चुनाव आने वाले हैं तो बड़े संस्थानों और छोटों को भी एक दो एक दो बंदे उन प्रदेशों में चाहिएं, जहां चुनाव हैं। वन इंडिया पिछले दिनों डिजिटल में अच्छी धूम मचा रहा है। उसके हिन्दी विंग को जयपुर में रिपोर्टर चाहिए। वीडियो की संभावना रखते हुए डिमांड में मोजो यानि मोबाइल जर्नलिज्म की रिक्वायरमेंट भी रखी गई है… यहां जॉब्स के ग्रुप्स में शेयर वन इंडिया का जॉब डिमांड मैसेज नीचे शेयर कर रहे हैं। जिन्हें लगता है, वो रिक्वायरमेंट पूरी कर सकते हैं.. नीचे लिखी मेल पर अपना सीवी भेज सकते हैं।

hindi.oneindia.com के लिए जयपुर में फुल टाइम स्टाफ रिपोर्टर चाहिए जो
-संस्थान के लिए फुलटाइम ऑरिजनल रिपोर्टिंग करेगा और किसी अन्य संस्थान के लिए काम नहीं कर सकेगा
-संभाग मुख्यालय में रहकर अपने संभाग के सारे जिलों को कवर करेगा
-जिन्हें Mojo (मोबाइल जर्नलिज्म) का काम आता हो
-जो लंबी और अच्छी एनालिटिकल कॉपी लिख सकें, भाषा और वर्तनी अच्छी हो
-वेबसाइट पर खबरें अपलोड करना आता हो, अगर ना आता हो तो ट्रेनिंग के जरिये सीखने की क्षमता हो।
-फेसबुक, यूट्यूब पर लाइव कर सकें और वीडियो इंटरव्यू कर सकें
-दिन में कम से कम 8 खबरें/वीडियो लगा सके

 

#Job #Alert #Hindi #Media #reporter #MOJO