Deprecated: Optional parameter $output declared before required parameter $atts is implicitly treated as a required parameter in /home/patrkarc/public_html/wp-content/themes/Newspaper/includes/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 1711

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/patrkarc/public_html/wp-content/themes/Newspaper/includes/wp_booster/td_wp_booster_functions.php:1711) in /home/patrkarc/public_html/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
Jaipur – My WordPress Website https://www.patrkar.com Just another WordPress site Wed, 22 Jun 2022 06:03:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 https://www.patrkar.com/wp-content/uploads/2022/05/cropped-fevicon-image-32x32.png Jaipur – My WordPress Website https://www.patrkar.com 32 32 जयपुर के लिए है ये वेकेंसी, मल्टीमीडिया फिट हों तो ही एप्लाई करें https://www.patrkar.com/ccba35b6dbee6e3b062cb307d28e49e803cec268eff0147e9d07abb2d8a146b9postnameccba35b6dbee6e3b062cb307d28e49e803cec268eff0147e9d07abb2d8a146b9/ Wed, 22 Jun 2022 06:03:54 +0000 https://www.patrkar.com/?p=620 वेकेंसी अपडेट डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान की राजधानी में वन इंडिया अपना प्रतिनिधि तलाश रही है। जाहिर सी बात है कि सूबे में चुनाव आने वाले हैं तो बड़े संस्थानों और छोटों को भी एक दो एक दो बंदे उन प्रदेशों में चाहिएं, जहां चुनाव हैं। वन इंडिया पिछले दिनों डिजिटल में अच्छी धूम मचा रहा है। उसके हिन्दी विंग को जयपुर में रिपोर्टर चाहिए। वीडियो की संभावना रखते हुए डिमांड में मोजो यानि मोबाइल जर्नलिज्म की रिक्वायरमेंट भी रखी गई है… यहां जॉब्स के ग्रुप्स में शेयर वन इंडिया का जॉब डिमांड मैसेज नीचे शेयर कर रहे हैं। जिन्हें लगता है, वो रिक्वायरमेंट पूरी कर सकते हैं.. नीचे लिखी मेल पर अपना सीवी भेज सकते हैं।

hindi.oneindia.com के लिए जयपुर में फुल टाइम स्टाफ रिपोर्टर चाहिए जो
-संस्थान के लिए फुलटाइम ऑरिजनल रिपोर्टिंग करेगा और किसी अन्य संस्थान के लिए काम नहीं कर सकेगा
-संभाग मुख्यालय में रहकर अपने संभाग के सारे जिलों को कवर करेगा
-जिन्हें Mojo (मोबाइल जर्नलिज्म) का काम आता हो
-जो लंबी और अच्छी एनालिटिकल कॉपी लिख सकें, भाषा और वर्तनी अच्छी हो
-वेबसाइट पर खबरें अपलोड करना आता हो, अगर ना आता हो तो ट्रेनिंग के जरिये सीखने की क्षमता हो।
-फेसबुक, यूट्यूब पर लाइव कर सकें और वीडियो इंटरव्यू कर सकें
-दिन में कम से कम 8 खबरें/वीडियो लगा सके

 

#Job #Alert #Hindi #Media #reporter #MOJO

]]>
अगर आप क्रिएटिव हैं तो… https://www.patrkar.com/ccba35b6dbee6e3b062cb307d28e49e803cec268eff0147e9d07abb2d8a146b9postnameccba35b6dbee6e3b062cb307d28e49e803cec268eff0147e9d07abb2d8a146b9/ https://www.patrkar.com/ccba35b6dbee6e3b062cb307d28e49e803cec268eff0147e9d07abb2d8a146b9postnameccba35b6dbee6e3b062cb307d28e49e803cec268eff0147e9d07abb2d8a146b9/#respond Tue, 25 Dec 2018 04:58:27 +0000 http://patrkar.com/?p=405 अगर आप क्रिएटिव हैं तो, पत्रकार डॉट कॉम आपके लिए लेकर आया है एक अलग प्लेटफार्म. हम दुनियाभर के क्रिएटिव्स को एक मंच पर लेकर आने के कॉन्सेप्ट के साथ आगे बढ़ रहे हैं. इसलिए अगर आप क्रिएटिव हैं तो अपनी क्रिएटिविटी को सीमित मत रखिए हमसे शेयर कीजिए.
क्या करना होगा
हमारे साथ जुड़ने के लिए सबसे पहले नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर एक सिंपल सा डेटा फिल कर दीजिए. इसमें आपका नाम, क्रिएटिविटी फील्ड आपका सीवी मांगा गया है.
फॉर्म भरने के लिए क्लिक करें

इससे क्या होगा
आपका क्रिएटिव सीवी और डीटेल हमारे पास आ जाने के बाद फर्स्ट स्टैप ये रहेगा कि हम आपके फील्ड में होने वाली वर्लड वाइड एक्टिविटीज की जानकारियां आपतक पहुंचाएंगे और आपके ओर से की जा रही एक्टिविटीज को बाकी लोगों तक. समय समय पर क्रिएटिव क्लब की एक्टीवीटिज में आपको इनवाइट किया जाएगा

क्रिएटिविटी क्या है
एक सवाल उठना लाजमी है कि क्रिएटिविटी क्या है. क्या डांस, गाना, थिएटर, लिखना ही क्रिएटिविटी है. जी नहीं. आप जिस भी फील्ड में हैं, अगर कुछ हटकर सोचते हैं और उस पर काम करते हैं जिससे आपके काम में रिजल्ट शानदार आते हैं, तो आप क्रिएटिव हैं.
जैसे आप एक सरकारी या प्राइवेट बाबू हैं लेकिन अपने काम को दूसरों से हटकर परफेक्ट रखते हैं. आपके वो डिफरेंट तरीके ही आपको क्रिएटिव बनाते हैं. मान लीजिए आप बाकि महिलाओं की तरह बस एक हाउस वाइफ हैं लेकिन घर के कामों को परफेक्ट अंजाम देने के लिए आपने अपने शॉर्टकट बनाएं हैं तो आप क्रिएटिव हैं.
आप किसी परफोर्मिंग आर्ट से जुड़े हैं और अपने आईडियाज से उसे और बेहतर बना रहे हैं तो आप क्रिएटिव हैं, हम से संपर्क कीजिए.
हमारी न कोई रजिस्ट्रेशन फीस है न ही कोई और हिडन चार्ज. ये प्रयास बस आप सभी क्रिएटिव लोगों को एक साथ लेकर चलने का है, इससे जुड़िए..

फार्म भरने के लिए क्लिक करें

 

]]>
https://www.patrkar.com/ccba35b6dbee6e3b062cb307d28e49e803cec268eff0147e9d07abb2d8a146b9postnameccba35b6dbee6e3b062cb307d28e49e803cec268eff0147e9d07abb2d8a146b9/feed/ 0