आम तौर पर चैनल्स में फ्रंट डोर एंट्रीज होती नहीं हैं. कब सीट खाली हुई और कब जान पहचान के जरिए भर गई, पता ही नहीं चलता. अभी मौका है, एप्लाई कीजिए.
एक नेशनल न्यूज चैनल न्यूज वर्ल्ड इंडिया में वेकेंसी निकली हैं. चैनल को न्यूज के लिए प्रोड्यूसर, एसोसिएट प्रोड्यूसर, प्रोग्रामिंग प्रोड्यूसर, एसोसिएट प्रोड्यूसर, सीनियर प्रोड्यूसर-क्राइम, प्रोड्यूसर-क्राइम, सीनियर प्रोड्यूसर टिकर, असिसटेंट प्रोड्यूसर कम एंकर, प्रोड्यूसर कम एंकर, डिजिटल इनचार्ज, डिजिटल कंटेंट राइटर (हिन्दी) (इंग्लिश), सीनियर वीडियो एडिटर, सीनियर ग्राफिक डिजाइनर ऑनलाइन विजार्ट एक्सपर्ट, ग्राफिक डिजाइनर ऑनलाइन, सीनियर ग्राफिक डिजाइनर थ्री डी फोर डी एक्सपर्ट की आवश्यकता है. चैनल में ज्वाइनिंग नोएडा सेक्टर चार के लिए हो रही हैं. सैलेरी आपकी वर्तमान सैलेरी के हिसाब से हाइक के तहत होंगी. एप्लाइ करने के लिए नीचे लिखे मेल पर अपना सीवी भेजें. सब्जेक्ट में जिस पोस्ट के लिए आप एप्लाई कर रहे हैं, उसे फिल करें.
सीवी यहां भेजें-
[email protected]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here