जनसत्ता हिन्दी की वैबसाइट में वैकेंसी हैं. यहां सोशल मीडिया कंटेंट मैनेजर, फोटो गैलरी मेंटेन करने के लिए वैब जर्नलिस्ट और स्पोर्ट्स डेस्क इंचार्ज की जरूरत है. नोएडा के लिए ये वैकेंसी हैं. आप एप्लाई कर सकते हैं. डीटेल नीचे दी जा रही है-
————–
सोशल मीडिया
सोशल मीडिया अकाउंट्स संभालने के लिए एक साथी की जरूरत है।
अपेक्षा होगी कि वह फेसबुक, ट्विटर से आगे बढ़ कर अन्य सोशल
मीडिया प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल न केवल नए पाठक जोड़ने के लिए कर
सके, बल्कि खबरों के स्रोत के रूप में भी इनका सटीक इस्तेमाल करने
में मददगार बने। यानी खबर बनने लायक पोस्ट्स, मुद्दों की पहचान
कर टीम को अवगत कराए। अलग-अलग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म
के लिहाज से अलग-अलग स्ट्रैटजी बना कर उनके जरिए खबरों की
अधिकतम रीच और क्लिक सुनिश्चित करा सकें। अगर साल-दो साल
से यह काम कर रहे हों तो आपकी दावेदारी ज्यादा मजबूत होगी। सीवी
[email protected] पर भेजें। सब्जेक्ट लाइन में Social
Media लिखें और अपना सीएससी जरूर बताएं।
फोटो गैलेरी
फोटो गैलरी सेक्शन संभालने के लिए हमें एक दक्ष साथी की तलाश
है। तस्वीरों से बयां करने लायक कहानियां परखने और तस्वीरों के
जरिए कहानी बताने में अगर आपकी दिलचस्पी है तो आप हमें
अपना सीवी भेजें। सीवी [email protected] पर
भेजें। सब्जेक्ट लाइन में Photo Desk लिखें और अपना सीटीसी
जरूर बताएं।
स्पोर्ट्स डेस्क इंचार्ज
खेल डेस्क संभालने के लिए एक साथी चाहिए। अपेक्षा होगी कि क्रिकेट
के अलावा अन्य खेलों की वैसी खबरें तलाश सके जिन्हें आम पाठक
भी रुचि लेकर पढ़ सके। रियल टाइम न्यूज के अलावा खेल की दुनिया
से जुड़े रोचक किस्से-कहानियां रिसर्च कर निकाल सकें और अपने
शब्दों में पेश कर सकें। क्रिकेट मैच का तेज लाइव कवरेज सुनिश्चित
कराने के साथ साइड स्टोरी भी सोच सकें और बना/बनवा सकें। सीवी
[email protected] पर भेजें। सब्जेक्ट लाइन में Sports
Desk लिखें और अपना सीटीसी जरूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here